प्रदेश के 58 हजार 189 ग्राम पंचायतों को 15 दिसम्बर को खुद का पंचायत भवन मिल जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर पार्क से इन पंचायत भवनों का उसी दिन लोकार्पण करेंगे।
लोकार्पण समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रत्येक गांव से ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों, डाटा इंट्री आपरेटरों को भी बुलाया गया है। ग्राम प्रधानों और पंचायत कर्मियों को लखनऊ ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदारी पंचायत राज विभाग को सौंपी गई है। यहीं नहीं इसके लिए धन का भी इंतजाम कर लिया गया है।
प्रदेश के पंचायत राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजे पत्र में शासन की मंसा के अनुसार पंचायत भवनों के लोकार्पण समारोह को भव्य बनाने का निर्देश दिए है। कहा है कि प्रत्येक गांव के ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायक, ब्लाकों में नियुक्त डाटा इंट्री आपरेटरों को 15 दिसम्बर को लखनऊ स्थित रमाबाई अम्बेडकर पार्क में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। ग्राम प्रधानों व पंचायत कर्मियों को लखनऊ ले जाने और वापस लाने के लिए वाहन का भी इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है।
कहा गया है कि लखनऊ आने-जाने पर खर्च होने वाली धनराशि स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के बजट से किया जाए। ग्राम प्रधानों और पंचायत राज विभाग के कर्मचारियों को आने-जाने, भोजन की व्यवस्था इसी मद से आहरित की गई धनराशि से की जाएगी।
अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का पत्र मिलते ही पंचायत राज विभाग ग्राम प्रधानों व पंचायत कमियों को पत्र भेज कर आवश्यक तैयारी करने का अनुरोध किया है, ताकि सभी ग्राम प्रधानों व पंचायत कर्मियों को लखनऊ ले जाया जा सके।