सोशल मीडिया के इस दौर में जहां हर हाथ में मोबाइल की उपलब्धता ने लोगों को टेक्नोलॉजी से जोड़ते हुए अप टू डेट बना दिया है। वहीं इसकी वजह से आए दिन कई अफवाहें भी लोगों की परेशान करने के साथ मुश्किलों में डाल रही हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर वायरल पर हो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पुराना वीडियो आजकल खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।
सीएम योगी ने दी ये प्रतिक्रिया
कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन की वजह से घरों में कैद होने का अनुभव ले चुके लोग इस वीडियो के सोशल मीडिया में तेजी से शेयर होने की वजह से खासा परेशान हैं। तमाम शिकायतों और लोगों की चिंताओं को देखते हुए एक न्यूज चैनल इस वायरल वीडियो को रियालिटी चेक किया गया है। आप भी देखिये किस तरह से सीएम योगी के वीडियो के वायरल कुछ शरारती तत्व लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं। इस वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के कारण लॉकडाउन का ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के लिए पुलिस की सुविधा देने का भी ऐलान कर रहे हैं।
वीडियो की ये है सच्चाई
आपको बता दें कि ये वीडियो एक साल पहले का है। साल 2020 मार्च के महीने में जब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे, उस वक्त उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरूआत में 15 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया था। लेकिन कुछ महीनों बाद कोरोना के मामले घटने के साथ ही स्थितियों को देखते हुए व्यवस्थाएं सामान्य कर दी गईं। लेकिन मुख्यमंत्री के एक साल पहले की वीडियो का इस्तेमाल सोशल मीडिया के कुछ शरारती तत्व अब कर रहे हैं। जिससे लोगों शंका और बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़े: तिहाड़ जेल में कैदियों को लगा कोरोना का टीका,छोटा राजन-शहाबुद्दीन हुए लिस्ट से बाहर
गृह विभाग ने लिया वीडियो का संज्ञान
जांच में ये वीडियो पूरी तरीके से गलत पाया गया है। एक साल पुराने इस वीडियो का लोगों को डराने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे आपको भी बचना होगा। उधर सोशल मीडिया पर तेजी से से वायरल हो रहे इस वीडियो का अब गृह विभाग ने भी संज्ञान लिया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस तरह के वीडियो जारी होने और लॉकडाउन जैसी किसी भी खबर को सिरे से खारिज करते हुए लोगों को से अपील की है कि वो इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। फिलहाल सरकार ने किसी भी तरीके के लॉकडाउन और सख्ती का कोई फैसला नहीं लिया है।