नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी सांस्कृतिक विविधता, समृद्ध इतिहास और निरंतर प्रगति के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है। इस प्रदेश की उपलब्धियों ने भारत के विकास में कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान दिया है।
उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।”
श्री धनखड़ लखनऊ में इस विशेष अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लेने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस अद्वितीय प्रदेश की ऊर्जा, जीवंतता और गौरवशाली परंपराओं को देखने का अवसर प्राप्त करना उनके लिए हर्ष की बात है। उन्होंने यह भी कहा, “मेरी शुभकामनाएं हैं कि उत्तर प्रदेश अपनी अनंत संभावनाओं और समृद्ध ‘उद्यम प्रदेश’ की भावना के साथ ‘उत्तम प्रदेश’ के रूप में प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे।