“उत्तरायणी कौथिंग-2021” का भव्य आयोजन 14 जनवरी से 23 जनवरी तक, शुरू तैयारियां

पर्वतीय महापरिषद,लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड का पौराणिक,ऐतिहासिक एवं धार्मिक पर्व “उत्तरायणी कौथिंग-2021” का भव्य आयोजन 14 जनवरी से 23 जनवरी तक भारत रत्न गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन गोमती तट पर किया जायेगा, जिसकी तैयारियां स्टालस, मंच का कार्य वृहत स्तर पर दिन रात चल रही है।


उत्तरायणी कौथिंग में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेगें इसके साथ ही कई गणमान्य सांसद, मंत्री ,विधायक ,व्यवसायिक ,समाजसेवी सहित कई गणमान्य अतिथियों का समागम होगा। कौथिंग में विभिन्न प्रदेशों के स्टालस, खाद्य पदार्थों ,ऊनी वस्त्रों ,हस्त शिल्प उत्त्राखण्डी की बाल मिठाई सहित कई वस्तुऐं रहेगी।

विभिन्न प्रदेशों के सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां मंच के माध्यम से दिखने को मिलेगी। इस बार उत्तराखण्ड का सुप्रसिद्ध लोक गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को सुनने व उनको दल की शानदार प्रस्तुतियां दिखने को मिलेगी।


कार्यक्रम स्थल पर कार्यालय कार्यों में मुख्य संयोजक टी एस मनराल, संयोजक के एन चन्दोला, अध्यक्ष गणेष चन्द जोषी, महासचिव महेन्द्र सिह रावत उपाध्यक्ष मोहन सिह बिष्ट मोना,जे पी डिमरी ,ज्ञान पंत,के सी पंत,के एस रावत ,रविन्द सिंह बिष्ट, गोपाल गौलाकोटी भुवन पांडेय, के एन पाठक, शंकर पाण्डेय, पुरन जोषी, चन्द्र शेखर तिवारी, रमेष उपाध्याय, के एन पाण्डेय, हेमंत सिंह गडिया, गोविन्द बोरा, महेन्द्र पंत, ख्याली सिंह कडाकोटी, सुमन सिंह रावत, गंगा भटट, सुमन मनराल, जानकी अधिकारी, पुष्कर नयाल, नारायण दत्त पाठक, माया भटट, मंजू शर्मा, एम एस मेहता, गोविन्द पाठक,डी डी भटट,के एन पाटनी मोहन भट्ट ,सहित पूरी टीम कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें: बुध के बुरे प्रभाव से बचना है तो हरी सब्जियां ज्यादा खाएं, और भी जानिये कुछ खास


उत्तरायणी में सभी कार्यक्रम सरकार द्वारा दिये गये गाइड लाइन कोविड-19 के सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए किये जायेगे।