केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को उत्तराखंड के प्रवास हैं। आज दोपहर को रक्षा मंत्री के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य विशिष्टजनों ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वहां से मातली एयरपोर्ट जोशियाड़ा पहुंचे और यहां से सड़क मार्ग से होते हुए वे बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर गए और वहां पर रक्षा मंत्री ने पूजा अर्चना की। इसके उपरांत वे गढ़वाल संभाग की विजय संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे। रक्षामंत्री यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही संभाग की इस संकल्प यात्रा का समापन हो जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine