मुंबई में पत्रकार जेडे के हत्यारे दीपक सिसोदिया को आज सोमवार को STF ने हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया। STF SSP आयुष अग्रवाल ने बताया कि सिसोदिया छोटा राजन गैंग का गुर्गा है। दीपक सिसोदिया को साल 2011 में मुंबई में मिड डे अखबार के पत्रकार जेडे की हत्या के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारवास की सजा सुनाई थी।
जनवरी महीने में पैरोल पर आया था बाहर
इसके बाद सजायाफ्ता दीपक पिछले साल जनवरी में पैरोल पर बाहर आकर हल्द्वानी में कहीं छिप गया था। इसके बाद मुंबई पुलिस भी उसकी खोज में यहां पहुंची गयी थी, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने हल्द्वानी में दीपक पर FIR भी दर्ज कराया था। साथ ही नैनीताल पुलिस ने उस पर 25000 रुपये का ईनाम भी रखा था। आज 18 सितम्बर यानी की सोमवार को STF की कुमाऊं यूनिट ने कार्रवाई करते हुए दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine