मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने यहां पर्यटकों से भी बातचीत की। वाइल्ड लाइफ ड्रेस पहने मुख्यमंत्री ने यहां पर्यटकों से उनके सुझाव भी लिए।रामनगर पहुंचे मुख्य्मंत्री धामी ने आज 13 अक्टूबर यानी की शुक्रवार को कॉर्बेट पार्क झिरना फॉरेस्ट रेंज में सफारी की। उन्होंने यहां गेट पर ही खड़े पर्यटकों का स्वागत कर अभिवादन स्वीकार किया। पार्क के भीतर हिरन, टाइगर देख वह रोमांचित हुए। मुख्यमंत्री ने यहां पर्यटकों के साथ टाइगर पर्यटन की खूब चर्चा की।
मुख्यमंत्री धामी ने यहां हाथियो को खाना भी खिलाया। उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा. धीरज पांडेय के साथ कॉर्बेट टाइगर प्रशासनिक प्रबंध के विषय में भी जानकारी प्राप्त की और खास तौर पर कॉर्बेट से लगे गांवों के बारे चिंता पप्रकट करते हुए वहां सामुदायिक रोजगार शुरू करने और उनके उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिए भी कहा।
मुख्यमंत्री धामी ने फॉरेस्ट के अधिकारियों DFO तराई पश्चिम प्रकाश आर्य, रामनगर फॉरेस्ट डिविजन के दिगांत नायक, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डा. पराग धकाते के साथ प्रशासनिक चर्चा की और अतिक्रमण मामले की निगरानी भी की।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine