लखनऊ। उत्तर प्रदेश 24 जनवरी को अपना राज्य दिवस मनाने जा रहा है। इस मौके से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए जनता के नाम एक भावनात्मक संदेश जारी किया है। अपने संदेश में सीएम योगी ने कहा है कि कभी बीमारू राज्य कहलाने वाला उत्तर प्रदेश आज भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन चुका है और यह परिवर्तन दृढ़ संकल्प, सुशासन और जनभागीदारी का परिणाम है।
‘कानून व्यवस्था सुधरी, निवेशकों में लगी होड़’
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने संघर्ष और नीतिगत उदासीनता के दौर को पीछे छोड़ते हुए नई पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि सख्त कानून व्यवस्था और सुशासन के चलते माफिया राज का अंत हुआ और विकास को नई रफ्तार मिली। सीएम के मुताबिक, जिन निवेशकों को कभी प्रदेश की कानून व्यवस्था डराती थी, आज वही यहां निवेश के लिए होड़ में खड़े हैं।
‘देश की खाद्य सुरक्षा की रीढ़ बना यूपी’
सीएम योगी ने कृषि क्षेत्र की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश की खाद्य सुरक्षा की रीढ़ बनकर उभरा है। ‘बीज से बाजार तक’ की व्यवस्था और रिकॉर्ड डीबीटी भुगतान के जरिए किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विस्तार के साथ-साथ पलायन और बेरोजगारी की समस्या भी अब समाप्ति की ओर है।
‘रोजगार, स्टार्टअप और ODOP से बदली तस्वीर’
मुख्यमंत्री ने बताया कि लेबर रिफॉर्म, डी-रेगुलेशन, एमएसएमई, कौशल विकास, स्टार्टअप और ODOP जैसी योजनाओं ने प्रदेश को लोकल से ग्लोबल की दिशा में आगे बढ़ाया है। इन पहलों से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हुआ है और युवाओं को नए अवसर मिले हैं।
‘महिलाओं की भागीदारी बढ़ी, सामाजिक सुरक्षा मजबूत’
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की श्रमबल भागीदारी में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है। बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक सरकार आर्थिक सहायता सुनिश्चित कर रही है। निराश्रित महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए पेंशन योजनाएं लागू हैं। साथ ही मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ-टेक के विस्तार से स्वास्थ्य सेवाएं अधिक सुलभ हुई हैं।
‘6 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए’
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जीरो पॉवर्टी लक्ष्य के तहत 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को ‘रेवेन्यू डेफिसिट से रेवेन्यू सरप्लस’ और ‘उपद्रव से उत्सव’ की दिशा में आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या, काशी, मथुरा से लेकर संभल तक सांस्कृतिक पुनर्जागरण की नई गाथा लिखी जा रही है। अंत में सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को दोहराने की अपील की और राज्य दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine