उत्तर प्रदेश में सातवें यानि अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान है। इस चरण का चुनाव प्रचार शनिवार को थम जाएगा। तीन विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव प्रचार शनिवार को अपराह्न चार बजे ही थम जायेगा, जबकि शेष 51 सीटों का प्रचार शाम छह बजे रुकेगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को यहां बताया कि सातवें चरण की तीन विधानसभा सीटों -चकिया (अ0जा0), राबर्ट्सगंज और 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) में शनिवार को अपरान्ह चार बजे के बाद से तथा शेष 51 विधानसभा सीटों हेतु सायं छह बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जायेगी और यह रोक सातवें चरण का मतदान समाप्त होने तक अर्थात् 48 घण्टे तक प्रभावी रहेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अंतिम चरण की इन तीनों विधानसभा सीटों-चकिया (अ0जा0), राबर्ट्सगंज और 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) में मतदान भी सात मार्च को अपराह्न चार बजे ही समाप्त हो जायेगा। वहीं शेष 51 सीटों पर मतदान शाम छह बजे खत्म होगा।
जाति के आधार पर भेदभाव,गरीबों पर हो रहा अत्याचार : मुलायम सिंह यादव
सातवें चरण का मतदान प्रदेश के नौ जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को सुबह सात से शाम छह बजे तक होना है। सातवें चरण की 54 विधानसभा सीटों में से 11 सीटें अनुसूचित जाति एवं 02 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार चुनावी मैंदान में हैं। इनमें सबसे अधिक 25 प्रत्याशी जौनपुर सीट पर और सबसे कम छह-छह उम्मीदवार वाराणसी की शिवपुर और पिंडरा सीट के लिये हैं। सातवें चरण में कुल 2,05,51,521 (दो करोड़ पांच लाख इक्यावन हजार पांच सौ इक्कीस) मतदाता हैं। इसमें 1,09,01,009 पुरूष, 96,49,495 महिला तथा 1017 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।