बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से पशु क्रूरता का एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने कुत्ते को जबरन शराब पिलाई और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आते ही थाना रमाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कुत्ते का इलाज भी कराया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्रूरता का वीडियो
करीब 19 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें युवक कुत्ते को पकड़कर उसके मुंह में जबरन शराब की बोतल डालता नजर आ रहा है। वीडियो में कुत्ता खुद को छुड़ाने के लिए तड़पता दिखा, जबकि युवक और उसका दोस्त इस अमानवीय हरकत को रिकॉर्ड करता रहा। वीडियो सामने आने के बाद पशु प्रेमियों और आम लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान
वायरल वीडियो का संज्ञान सोशल मीडिया सेल बागपत और थाना रमाला पुलिस ने लिया। जांच के दौरान वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ बल्लम पुत्र जयपाल सिंह, निवासी ग्राम किरठल, थाना रमाला, जनपद बागपत के रूप में हुई है।
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
थाना रमाला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित कुत्ते का चिकित्सकीय उपचार भी कराया गया है और उसकी स्थिति अब स्थिर है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बेजुबान जानवरों के साथ किसी भी तरह की क्रूरता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, चाहे मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो या नहीं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine