उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, यूपी एसटीएफ ने उस गिरोह का राजफाश किया है, जो सचिवालय में सरकारी व संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से मोटी रकम वसूलते थे। इस मामले में एसटीएफ ने राजाजीपुरम निवासी सरगना सिद्धनाथ शाह सहित उनके 5 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी एसटीएफ ने बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश
मुखबिर से मिली सूचना के बार एसटीएफ ने छापेमारी कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से 4 लाख 71 हजार की नकदी व दो कार सहित अन्य फर्जी नियुक्तिपत्र व अन्य कागजात बरामद किया है। यह कामयाबी एसटीएफ और गोमती नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत मिली। यह गिरफ्तारी विपुलखंड इलाके से की गई।
बताया जा रहा है कि ये आरोपी तमाम सरकारी विभागों में चतुर्थ श्रेणी से लेकर बाबू और समीक्षा अधिकारी की नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से की लाखों की ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। ये शातिर गिरोह व्हाट्सप और मेल के माध्यम से लोगों से आवेदनपत्र से भरवाता था, और फिर फर्जी इंटरव्यू करवाकर फर्जी नियुक्तिपत्र थमा देता था। इन लोगों ने युवाओं को अपने ठगी के जाल में फंसाने के लिए BSNL इन्फोटेक कम्पनी भी खोली थी।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के घर में बीजेपी के चाणक्य ने भरा दम, कहा- इस बार हमारी जीत पक्की
यह गिरफ्तारी राजाजीपुरम निवासी पीड़ित विशाल प्रजापति व अन्य ठग का शिकार हुई युवकी की शिकायत पर गोमतीनगर से हुई।