उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में दो बड़े नाव हादसे हुए। एक हादसे में दो नावों पर सवार 17 लोग पानी में बह गए थे। इनमें 16 लोगों को रेस्क्यू कर सेना के हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बचा लिया गया था, जबकि दूसरी घटना में 18 लोगों में से छह लोगों को बचाया गया है, शेष लापता है। जिलाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया का कहना है कि एनडीआरएफ ने राहत बचाव कार्य करते हुए कई लोगों को सुरक्षित बचा लिया है अन्य की तलाश की जा रही है।

मिर्जापुर में घटित हुई घटना
पहली घटना जनपद के मिर्जापुर की है। यहां के रहने वाले सुन्दर, बृजमोहन, अशोक, ढोंढे, दीपू, देवेन्द्र, राजेन्द्र, कृपा दयाल मुरारी और राजू समेत कई अन्य लोग बुधवार सुबह दो नावों में बैठकर नदी पारकर अपनी खेत की ओर गए थे। पानी के तेज बहाव में उनकी नाव बह गई। एक नाव बहते-बहते वह पांच किलोमीटर दूर एक टापू में जा फंसी। नाव में सवार लोग टापू में देखे गए हैं, इसके बाद सेना के हेलीकॉप्टर से 16 लोगों को सुरिक्षत बचा लिया गया है। इनमे से एक युवक सुंदर लापता है।
एक और नाव बही, छह को बचाया
मिर्जापुर की घटना को हुए कुछ घंटे बीते नही थे कि धौरहरा तहसील क्षेत्र में एक और नाव घाघरा नदी के तेज बहाव में बह गई। नाव के साथ उसमे सवार 18 लोग भी बह गये। इसके बाद राहत बचाव कार्य करते हुए एनडीआरएफ ने सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से छह लोगों को सुरक्षित बचा लिया। ये सभी ग्रामीण रामिया बेहड़ के आसपास गांव के निवासी है और नावों में बैठकर खेत की ओर जा रहे थे। अभी इस घटना में 12 लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है।
बीजेपी के बाद अब राजभर ने ओवैसी को भी दिखाया ठेंगा, अखिलेश यादव से मिलाया हाथ
मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में घाघरा नदी में नावें पलटने से लोगों के डूबने की दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबन्धन की टीम की मदद लेते हुए तेजी से बचाव व राहत कार्य किये जाएं। साथ ही दुर्घटना के प्रभावितों को हर सम्भव मदद प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine