देवरिया। देवरिया सदर विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान देर से शुरू हुआ। इस दौरान डीएम अमित किशोर ने टाउन हॉल स्थित बूथ पर मतदान किया। वहीं कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक 6.9 प्रतिशत मतदान हुआ है।

यह भी पढ़ें: यूपी LIVE: उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है, पढ़िए कैसा चल रहा कहां का मतदान
उपचुनाव
बता दें कि 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3,36,565 मतदाता करेंगे। वहीं उपचुनाव को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 05568-222071, 220308 एवं 222220 है। जिला निर्वाचन/जिलाधिकारी अमित किशोर ने कंट्रोल रूम में तैनात सभी कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया है। साथ ही निर्वाचन संबंधित किसी भी जानकारी, शिकायत व सुझाव के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर जनता संपर्क कर सकती है।
देवरिया विधानसभा सीट
कुल मतदाता- 3,36,565
प्रमुख दावेदार
- भाजपा से डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी
- सपा से ब्रह्माशंकर त्रिपाठी
- बसपा से अभय नाथ त्रिपाठी
- कांग्रेस मुकुन्द भाष्कर मणि त्रिपाठी
- अजय प्रताप सिंह पिंटू निर्दल (ये भाजपा विधायक रहे दिवंगत जन्मेजय सिंह के पुत्र हैं)
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine