UP Job Fair 2026: यूपी में नौकरियों की बंपर बरसात, 5 जिलों में लगेगा रोजगार मेला, 1 लाख युवाओं को मौके पर मिलेगा ऑफर लेटर

लखनऊ: नए साल की शुरुआत उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आ रही है। प्रदेश के पांच जिलों में मंडल स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जहां निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां करीब एक लाख युवाओं को मौके पर ही नौकरी के ऑफर लेटर सौंपेंगी। यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में दी गई है।

कौशल विकास मिशन के तहत रोजगार मेलों का आयोजन

सरकार के अनुसार, यह रोजगार मेले उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य सरकार कौशल प्रशिक्षण, उद्योग सहभागिता और रोजगार मेलों के समन्वित मॉडल के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में वर्ष 2026 की शुरुआत में प्रदेश के पांच जिलों में मंडल स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।

युवाओं को मौके पर ही मिलेगा ऑफर लेटर

इन रोजगार मेलों में निजी क्षेत्र की नामी कंपनियां भाग लेंगी और योग्य अभ्यर्थियों को स्पॉट जॉब ऑफर दिए जाएंगे। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है, जिससे पलायन रुके और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।

सीएम योगी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही योजना

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रशिक्षण पूरा होते ही युवाओं को सीधे रोजगार के अवसर मिल सकें।

हर मेले में औसतन 100 कंपनियां लेंगी हिस्सा

कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक रोजगार मेले में औसतन 100 निजी कंपनियां भाग लेंगी और करीब 20 हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस तरह पांचों जिलों में आयोजित रोजगार मेलों के जरिए एक लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

ग्रामीण युवाओं को भी मिल रहा लाभ

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत अब तक आयोजित 1,624 रोजगार मेलों के माध्यम से 2.26 लाख से अधिक ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। इससे स्पष्ट है कि सरकार का फोकस शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार सृजन पर है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...