राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किये गए अलकायदा के अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े आतंकी मिनहाज अहमद और मशीरुद्दीन उर्फ़ मुशीर की निशानदेही पर यूपी एटीएस ने एक युवक को लखनऊ के बुद्धा पार्क से पकड़ा है। यह युवक जनता नगर कॉलोनी में रहकर ई-रिक्शा चलाता है। पकड़े गए युवक के ई-रिक्शा में प्रेशर कुकर बम रखकर ब्लास्ट करने की योजना बनी थी। इसके अलावा एटीएस ने लखनऊ और कानपुर से उन चार युवकों को भी पकड़ा है जिन्होंने आतंकियों के लिए बारूद की व्यवस्था की थी।

एटीएस ने लखनऊ में ई-रिक्शा चालक को किया गिरफ्तार
सूत्रों का कहना है कि आतंकी मशीरुद्दीन की निशानदेही पर एटीएस ने ई-रिक्शा चालक को पकड़ा गया है। इस युवक के पकड़े जाने पर मोहल्ले वालों में आक्रोश देखने को मिला, जहां कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से धक्का-मुक्की की गई। यह भी पता चला है कि एटीएस ने ई-रिक्शा चालक समेत चार लोगों को अलग-अलग जगह से पकड़ा है, जिसमें एक युवक कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। इन्हीं लोगों ने आतंकियों के लिए बारूद की व्यवस्था की थी। हालांकि अभी इस मामले में किसी का भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।
दोनों आतंकियों को कस्टडी रिमांड में लेने के बाद यूपी एटीएस और कई जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। इन लोगों से पूछताछ के लिए एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम भी लखनऊ पहुंच चुकी है। पिछले साल बलरामपुर में मानव बम जैकेट मिलने के बारे में भी एनआईए इन लोगों से सवाल कर सकती है। 26 जुलाई तक दोनों आतंकी पुलिस की कस्टडी रिमांड में रहेंगे।
लखनऊ के काकोरी इलाके से रविवार को मिनहाज और मड़ियांव इलाके से मुशीर को एटीएस ने गिरफ्तार किया था। दोनों के कब्जे से प्रेशर कुकर बम, पिस्टल, चाकू और बारूद अन्य चीजें बरामद हुई थीं। शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ था कि दोनों आतंकियों को लखनऊ की किसी भीड़भाड़ वाली जगह को निशाना बनाने का आदेश कश्मीर के तौहीद और मूसा से मिला था। इसलिए ये लोग प्रेशर कुकर बम तैयार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: योगी के जनसंख्या नियंत्रण कानून के खिलाफ खड़ा हुआ दारुल उलूम, केंद्रीय मंत्री ने दिया मुंहतोड़ जवाब
यह तय हुआ था कि आज पकड़े गए युवक के ई-रिक्शा में प्रेशर कुकर बम रखकर भीड़भाड़ वाली जगह में ब्लास्ट किया जायेगा। मुशीर और ई-रिक्शा चालक ने आसपास के इलाकों में रेकी करके भीड़भाड़ वाली जगह को चुना था। धमाके को अंजाम देने के लिए दोनों ने कानपुर और लखनऊ के दो-दो युवकों के जरिए असलहा और बारूद जुटाया था। एटीएस ने कानपुर से दोनों युवकों लईक और अफाक को पकड़ा है। एटीएस टीम दोनों को लेकर लखनऊ रवाना हुई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine