केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakashi Lekhi) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप (AAP) दिल्ली को धोखा दे रही है और दिल्ली मॉडल के जरिए अब पंजाब (Punjab) को धोखा देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोगों को धोखा देने और दिल्ली में 524 करोड़ रुपये के विज्ञापन देने के अलावा और क्या काम किया है. वहीं, उन्होंने पंजाब में AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान पर भी हमला किया.
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भगवंत मान (Bhagwant Mann) सबसे बड़े झूठे हैं, क्या उन्हें पता है कि कांग्रेस ने आप को बनाने में कितना पैसा खर्च किया. AAP सोनिया गांधी की बी-टीम है और कांग्रेस के साथ मिलीभगत से काम कर रही है. बता दें कि आप (AAP) से सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा है कि पूरे पंजाब में लोगों का मिजाज एक जैसा ही है. अच्छे नतीजे आएंगे, बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पहले किसी और को वोट देते थे आज शायद लोग अपने आप को वोट करेंगे.
पंजाब में कांग्रेस पार्टी 2/3 बहुमत के साथ सरकार बनाएगी- सीएम चन्नी
वहीं कांग्रेस को भी पूरा यकीन है कि पंजाब में उसकी सरकार बनेगी वो भी पूर्ण बहुमत के साथ. खरड़ में वोट डालने के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा करते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी 2/3 बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
गुरुग्राम : बिना अनुमति के चलाया जा रहा था अहाता, मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने मारा छापा
कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं. वो दो सीट चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह का सामना अमृतसर पूर्व से शिअद के बिक्रम सिंह मजीठिया, आप के जवनज्योत कौर और भाजपा के जगमोहन सिंह राजू से हो रहा है. जबकि संगरूर से आप के सांसद और पार्टी का सीएम चेहरा भगवंत मान धुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 1304 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.