महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी गठबंधन की घटक एनसीपी के प्रमुख शरद पवार द्वारा शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की गई मुलाक़ात के बाद सियासी गलियारों में तूफ़ान सा आ गया है। पीएम मोदी और शरद पवार के बीच हुई इस बैठक के बाद अब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक का बड़ा बयान सामने आया है। इस मुलाक़ात के बाद लग रहे कयासों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि एनसीपी और बीजेपी कभी साथ नहीं आ सकते।

मंत्री नवाब मलिक ने ने बीजेपी-एनसीपी को बताया नदी के दी छोर
मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि बीजेपी और एनसीपी नदी के दो छोर हैं। जब तक नदी में पानी है, ये दोनों साथ नहीं आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से अलग हैं, चाहे वो वैचारिक हो या फिर राजनीतिक दृष्टि हो। एनसीपी और बीजेपी का साथ आना असंभव है। राजनीति विचारों के आधार पर होती है, संघ का राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रवाद में ज़मीन आसमान आ अंतर है।
नवाब मलिक का बयान ऐसे समय में आया जब दिल्ली में एनसीपी के मुखिया शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन शिवसेना का कहना है कि शरद पवार राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार बन सकते हैं।
महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा कि शरद पवार पिछले 2 दिनों से दिल्ली में हैं। राज्यसभा में बीजेपी के सदन के नेता के रूप में नियुक्त होने के बाद पीयूष गोयल ने खुद उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। कल शरद पवार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट में बंगाल हिंसा की रिपोर्ट दाखिल होने के बाद दिल्ली रवाना हुए राज्यपाल…
एनसीपी नेता ने उन बातों को भी गलत करार दिया जिसमें कहा गया कि शरद पवार से महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं ने मुलाकात की। नवाब मलिक ने कहा कि कई लोग गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं ने शरद पवार से मुलाकात की।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					