आमने-सामने आ गए दो पुराने साथी, राहुल के तंज पर सिंधिया ने किया तगड़ा पलटवार

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अपने पुराने साथी और बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा गया तंज अब उन्ही के लिए मुसीबत साबित हो रहा है। दरअसल, उनके इस तंज की वजह से वह बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। अभी जहां मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल के इस तंज पर हमला बोला था। वहीं अब खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद मोर्चा संभाला है।

राहुल गांधी पर सिंधिया ने बोला तगड़ा हमला

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के तंज पर प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी चिंता करें, मेरी चिंता छोड़ दें। कल राहुल गांधी ने कहा था कि सिंधिया बीजेपी में रहकर कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, उन्हें कांग्रेस में लौटना होगा।

सिंधिया ने कहा कि मैं राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करना उचित नहीं समझता। जीवन में हर चीज़ का एक स्तर होता है। पिछले एक साल में मैं ऊपर उठ चुका हूं। राहुल गांधी जितनी चिंता मेरी अब कर रहे हैं, उन्हें इतनी चिंता तब की होती जब मैं कांग्रेस में था।

आपको बता दें कि भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने सिंधिया को लेकर तंज कसा था। उन्होंने सिंधिया को बैकबेंचर बताते हुए कहा था कि मैंने सिंधिया से कहा था कि आप म्हणत कीजिये, एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे। अब वे बीजेपी में बैकबेंचर बन जाए हैं। उन्होंने कहा था कि आप लोग लिखकर ले लीजिए, वह (सिंधिया) बीजेपी में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्हें यहां वापस आना होगा।

यह भी पढ़ें: कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष ने उठाया जल निगम कर्मचारियों का मुद्दा, योगी से की अपील

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से टकराव के बीच सिंधिया पिछले साल मार्च में बीजेपी में शामिल हो गए थे। सिंधिया खेमे के 20 से अधिक विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था, जिसके बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी।