पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों के दावों ने सूबे की सियासी गर्मी को चरम पर पहुंचा दिया है। इसी क्रम में इस चुनाव में राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के रणनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर (पीके) ने भी एक बड़ा दावा पेश किया है। दरअसल, पीके ने बड़ा दावा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट को दांव पर लगा दिया है। उन्होंने यह दावा बीजेपी नेता अमित शाह द्वारा 200 से ज्यादा सीटें जीतने के बयान पर पलटवार करते हुए किया है।

पीके ने दांव पर लगा दिया अपना सोशल प्लेटफॉर्म
दरअसल, पीके ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि मीडिया का एक वर्ग बीजेपी के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, इससे साफ है कि बीजेपी दहाई के आंकड़े के लिए संघर्ष कर रही है। अगर बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा।
हालांकि, पीके के इस ट्वीट पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया भी अना शुरू हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी की बंगाल में जो सुनामी चल रही हैं, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: जनता तय कर चुकी है कि दीदी चुनाव मैदान में आ जाओ, इस बार कमल खिलेगा…
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख दिन प्रति दिन करीब आती जा रही है। इसी वजह से राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का क्रम भी अपने उफान पर पहुंच गया है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है। हालांकि, बीते दिनों तृणमूल के दिग्गज नेताओं द्वारा लगातार दिए गए इस्तीफों ने पार्टी की स्थिति को कमजोर जरूर किया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine