पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव ने सूबे की सियासी गलियारों में गर्मी खासी बढ़ा दी है। इस गर्म माहौल के बीच बीजीपी लगातार तृणमूल कांग्रेस आड़े हाथों लिए हुए हैं। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने एक विवादित बयान देकर नई मुसीबत को आमंत्रित कर लिया है। दरअसल, कल्याण बनर्जी ने देवी सीता के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। उनके इस बयान को लेकर बीजेपी आक्रामक हो उठी है।
तृणमूल सांसद ने दिया विवादित बयान
कल्याण बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सीता राम के पास जाकर बोलीं कि मेरा सौभाग्य था कि रावण ने मेरा हरण किया। अगर तुम्हारे भगवाधारी चेलों ने मेरा हरण किया होता तो मेरा हाल यूपी के हाथरस जैसा होता।
उनके इस अमर्यादित बयान को लेकर बीजेपी ने कल्याण बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनके इस बयान के खिलाफ बीजेपी के चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी की लोकप्रियता के कारण तृणमूल कांग्रेस में दरार है। उन्होंने कहा कि ये सब बकवास और मूर्खतापूर्ण टिप्पणी है। मैं इस पर प्रतिक्रिया भी नहीं दूँगा क्योंकि इस तरह की बकवास, फालतू लोग ही करते हैं। मैं बस यही सलाह देना चाहूंगा कि उन्हें मनोचिकित्सक के पास जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने कहा- किसान आंदोलन में रचा जा रहा बर्ड फ्लू फैलाने का षडयंत्र
वहीं, कल्याण बनर्जी के इस बयान को लेकर एक टीवी चैनल द्वारा पूछे गए सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह बयान सिर्फ कल्याण बनर्जी का नहीं बल्कि ममता बनर्जी सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति की है। किसी भी धर्म को लेकर इस तरीके के बयान शोभा नहीं देते लेकिन सवाल यह है कि क्या कल्याण बनर्जी या टीएमसी का कोई नेता इस्लाम को लेकर इस तरीके का बयान दे सकता है?