पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को मिल रहे झटकों का क्रम बदस्तूर जारी है। अभी सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पुराने साथी और राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी के झटके से उभर भी नहीं पाई है, कि उनके लिए एक और बुरी खबर से दस्तक दे दी है। दरअसल, एक और तृणमूल सांसद जल्द ही बीजेपी का दामन थाम लेंगे।
तृणमूल सांसद लेंगे बीजेपी की सदस्यता
दरअसल, तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके शुभेंदु अधिकारी के भाई और तृणमूल दिव्येंदु अधिकारी दिल्ली जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यहां वे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंपेगे। उन्होंने पहले ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने का समय मांगा था ताकि लोकसभा से अपना इस्तीफा दे सकें।
बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगे। अधिकारी के करीबी सूत्रों ने बताया है कि भाजपा में शामिल होने की सारी तैयारियां की गई हैं। वह सात फरवरी को हल्दिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अधिकारी मौजूद थे। उसके पहले ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों को छोड़ दिया था और राज्य सरकार की ओर से मिले आठ पदों को भी छोड़ा था।
यह भी पढ़ें: ट्विटर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बढाया सख्त कदम, मोदी सरकार को थमा दी नोटिस
उनके सांसद पिता शिशिर अधिकारी भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नाराज हैं और हाल में सीएम ममता के साथ-साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी और कई अन्य ने अधिकारी परिवार के गढ़ में रैली कर उन्हें बेइज्जत किया था। इसके बाद से ही शुभेंदु अधिकारी के पूरे राजनीतिक कुनबे के भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं।