पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली जीत के बाद बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है। दरअसल, चुनाव के बाद से तृणमूल में घर वापसी को लेकर भगदड़ मची है। चुनाव के पहले तृणमूल छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेता अब मेल और वाट्सएप कर घर वापसी की बात कर रहे हैं। बंगाल तृणमूल के महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी इस बारे में अंतिम फैसला करेंगी।

कुणाल घोष ने दी जानकारी
कुणाल घोष ने कहा कि जो लोग पार्टी में वापस आना चाहते हैं, वे मेल और व्हाट्सएप लिख रहे हैं। ऐसा नहीं है कि सभी को वापस ले लिया जाएगा। किसे वापस लिया जाएगा या नहीं, यह ममता बनर्जी तय करेंगी, लेकिन निचले स्तर के कार्यकर्ता को महत्व दिया जाएगा और उनके निर्णय को महत्व दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सागर हत्याकांड मामले में हुआ बड़ा खुलासा, चश्मदीद ने बताई हत्या की मुख्य वजह
उल्लेखनीय है कि मुकुल रॉय और उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय बीजेपी छोड़कर तृणमूल में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा तृणमूल छोड़ने वाले राजीव बनर्जी, सोनाली गुहा, सरला मुर्मु सहित अन्य कई नेता घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं। ऐसे में कुणाल घोष का बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि इन नेताओं की वापसी का तृणमूल समर्थक विरोध भी कर रहे हैं। अब देखना यह कि ममता बनर्जी का रुख किस ओर होगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine