मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को गोवा दौरे पर रवाना होंगी। इसके पहले तृणमूल कांग्रेस ने अपने मुखपत्र जागो बांग्ला के जरिए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है।
तृणमूल ने मुखपत्र में कांग्रेस के खिलाफ लिखा लेख
मुखपत्र जागो बांग्ला के संपादकीय पृष्ठ पर “तृणमूल अपनी शक्ति बढ़ाएगी” शीर्षक के साथ छपे संपादकीय में पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी कांग्रेस के भरोसे ना रहकर भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता के साथ अपनी ताकत बढ़ाने का सिलसिला जारी रखेगी।
इसमें लिखा है कि तृणमूल भाजपा विरोधी पार्टियों के साथ गठबंधन करना चाहती हैं। इसका प्रस्ताव भी कांग्रेस को दिया गया था, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कांग्रेस केवल ट्वीट पर ही निर्भर है। कोई आंदोलन नहीं है। ऐसे में तृणमूल चुपचाप नहीं बैठ सकती है। भाजपा के खिलाफ उसकी लड़ाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने आतंकियों को फिर दी तगड़ी चोट, मारा गया खूंखार आतंकी
संपादकीय में लिखा गया है कि तृणमूल ममता बनर्जी के नेतृत्व में और अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में अपनी शक्ति बढ़ाती रहेगी और फिर जब विपक्षी गठबंधन के साथ कोई कारगर कदम उठाने की बारी आएगी तो तृणमूल देश हित में फैसला लेगी। गठबंधन का दरवाजा खुला है। भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एक साथ लाने के अपने प्रयासों के तहत उनकी पार्टी कांग्रेस का अनिश्चितकाल के लिए इंतजार नहीं कर सकती।