लखनऊ। उत्तरायणी पदयात्रा के चलते बुधवार को लखनऊ शहर में यातायात डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि इस दौरान किसी भी प्रकार की ट्रैफिक समस्या आने पर लोग कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

रूट डायवर्जन की जानकारी
- रहीम नगर से क्लासिक चौराहा की ओर सीधे वाहन नहीं जा सकेंगे। इसके बजाय वाहन वायरलेस चौराहा → पीएसी हेड तिराहा या छन्नी लाल चौराहा से होकर ही जा सकेंगे।
- लेखराज मार्केट से निशांतगंज की दिशा में वाहन नहीं जा सकेंगे। लोग पेट्रोल पंप कट → यूटर्न → पीएसी हेड तिराहा से गुजर सकते हैं।
- सिकंदरा बाद चौराहा से खाटू श्याम मंदिर की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। इसके लिए वाहन पेपर तिराहा से होकर ही मार्ग ले सकते हैं।
सावधानियां और जानकारी
पदयात्रा के दौरान भारी भीड़ और रोड बंद होने की संभावना है। वाहन चालक निर्देशित डायवर्जन रूट का पालन करें और अतिरिक्त समय रखें।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine