कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि भारतीय राजनीति को न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न जैसे नेताओं की जरूरत है. बता दें कि आज ही न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने 7 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. जयराम रमेश ने ट्विटर पर जयराम रमेश ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में उनके जैसे लोगों की अधिक आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि महान क्रिकेट कमेंटेटर, विजय मर्चेंट ने एक बार अपने करियर के चरम पर रिटायरमेंट होने के बारे में कहा था- ‘जाओ जब लोग पूछे कि वह क्यों जा रहा है, ये न पूछें कि वह क्यों नहीं जा रहा है’. जैसिंडा अर्डर्न भी इसी कहावत का पालन कर पद छोड़ रही हैं. भारतीय राजनीति को उनके जैसे और लोगों की जरूरत है.
हालांकि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने किसी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन उनका कहना साफ है कि नेताओं को राजनीति में अगली पीढ़ी के लिए स्थान रिक्त कर देना चाहिए. न कि लंबे समय तक एक ही पद पर बने रहना चाहिए. कांग्रेस नेता के इस बयान पर लोग तरह-तरह के तर्क निकाल रहे हैं. जयराम रमेश कांग्रेस के सीनियर नेता हैं और वह इस समय राज्यसभा सदस्य हैं. वह मनमोहन की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: BJP के नेताओं से पीएम के साथ मीटिंग से पहले क्यों ले लिए गए फोन?
2017 में सत्ता में आने के समय केवल 37 साल की उम्र में अर्डर्न दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल किया था. वह प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देने वाली कुछ महिला नेताओं में शामिल हैं.बता दें कि आज न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने एक चौंकाने वाली घोषणा में कहा कि वह अगले महीने पद छोड़ देंगी. अर्डर्न ने कहा कि वह छह साल तक सत्ता में रहने के बाद अगले महीने फरवरी में प्रधानमंत्री का पद छोड़ देंगी. उन्होंने कहा कि अब उनके पास नेतृत्व करने के लिए कुछ खास नहीं बचा है.