‘वक्त बड़ा बलवान है, कल हो सकता है केंद्र में हम आ जाएं’, CM केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलावर को विधानसभा में दिल्ली के टीचर्स की विदेश में ट्रेनिंग के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”आज दिल्ली में हमारी सरकार है और केंद्र में उनकी (भाजपा)। लेकिन अगर भगवान ने चाहा तो कल केंद्र में हमारी सरकार होगी।” सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा, ‘आज दिल्ली में हमारी सरकार है, हो सकता है कल हमारी नहीं होगी, हो सकता है, कांग्रेस, की हो या बीजेपी की हो…. समय सबसे ज्यादा बलवान होता है। सरकारे बदलती रहती है। दिल्ली में हमारी एलजी हो और दिल्ली सरकार में बीजेपी या कांग्रेस की है। लेकिन हमारा एलजी किसी को परेशान नहीं करेगा इस बात को हम सुनिश्चित करेंगे।”

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”हमारे लिए जनतंत्र, संविधान और कानून सर्वोपरि हैं। एलजी साहब को भी कानून, दिल्ली की जनता और उनके द्वारा चुनी विधानसभा का सम्मान करना चाहिए। हम चुनी हुई सरकार की इज्जत करते हैं, लोगों की इज्जत करते हैं, लोगों की वोट की इज्जत करते हैं, जनतंत्र-संविधान की इज्जत करते हैं।”

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ”दिल्ली में 2 करोड़ लोग रहते हैं, जो परिवार हैं, मैं हमेशा इन परिवारों के सुख-दुख में काम आता हूं। दिल्ली के बच्चे हमारे बच्चे हैं। मैं समझता हूं कि हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। इसलिए हमने दिल्ली में शिक्षा को लेकर कई कदम उठाए हैं। दिल्ली में सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं। दिल्ली के 1 हजार से ज्यादा शिक्षकों को हम विदेश में ट्रेनिंग करा चुके हैं। अब कुछ शिक्षकों को फिनलैंड भेजना था ट्रेनिंग के लिए लेकिन दिल्ली के एलजी साहब ने 2 बार इस मामले की फाइल को लौटा दिया है।”

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष ने किया इनकार, सिक्योरिटी रिंग तोड़कर करीब पहुंच गया था शख्स

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ कथित रूप से फिनलैंड में दिल्ली के शिक्षक ट्रेनिंग दौरे को रोकने के लिए उनके ऐसा करने के अधिकार पर सवाल उठाया है।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “एलजी, कौन? मेरे शिक्षकों ने मेरे होमवर्क की जांच नहीं की है जिस तरह से यह एलजी मेरे ‘होमवर्क’ की जांच कर रहे हैं।”