किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी किया है।

टिकैत ने कहा- 11 महीनों से धरने पर बैठे हैं किसान
टिकैत ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार ने वादा किया था कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाएगी लेकिन यहां किसान अपने अधिकारों के लिए बीते 11 महीनों से सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं और केन्द्र सरकार उनसे बात करने को तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई तीन काले कानूनों के खिलाफ और एमएसपी पर गारंटी कानून को लेकर है । जिन किसानों की फसल कहीं नहीं बिक रही है वह दिल्ली में फसल बेचने जाएंगे।
यह भी पढ़ें: अमित शाह ने कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप, किया बड़ा दावा
उन्होंने कहा कि बीते लगभग 11 महीनों से किसान धरने पर बैठ हैं। केन्द्र सरकार न तो तीनों कृषि कानूनों को वापस ले रही है और न ही किसानों से संवाद कर रही है। ऐसे में किसानों के पास अपने अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					