लखनऊ। शहीद पथ पर बुधवार को भीषण हादसा हुआ। यहां तीन ट्रक आपस मे भिड़ गये। एक ट्रक की स्टेयरिंग में ड्राइवर फंस गया। सुशांत गोल्फ सिटी थाना के करीब कानपुर से आने वाली शहीद पथ पर खराब ट्रक में आगे खड़ी ट्रक टोचिंग कर रहे थे। वहीं स्पीड में पीछे से आ रही ट्रक खराब ट्रक में जा टकराई। जिसमें खराब ट्रक में बैठे एक व्यक्ति की मौत और 4 लोग घायल हो गये। वही पीछे से टकराई ट्रक का ड्राइवर स्टेरिंग में फंसा। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। घायलों को लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने फायर स्टेशन को सूचित किया।

यह भी पढ़ें: यूपी के सीएम ने बिहार में भरी हुंकार, तेजस्वी के वादे को बताया लॉलीपॉप
स्टेयरिंग में फंसा ड्राइवर सकुशल निकाला गया
मौके पर पहुंचकर फायर विभाग के पुलिस अधिकारी कटर से काटकर ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला। घायल ड्राइवर को लोहिया हॉस्पिटल भिजवाया जहां वह खतरे से बाहर है। राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर एफएसओ गोमतीनगर, गाज़ीपुर फायर स्टेशन से आईएफएम शेर अली, डीवीआर सुनील सिंह, एफएम इरशाद अहमद, सुरेंद्र यादव मनीष चौधरी पहुंचे। थाना सुशांत ग्लोब सीटी क्षेत्र के शहीद पथ पर की घटना है जो शहीद पथ पर 112 कार्यालय के सामने हुई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine