साइबर क्राइम सेल ने मंगलवार को फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम सेल ने बताया कि साइबर क्राइम सेल ने तीन जालसाज मऊ निवासी अभिषेक कुमार पाल, आजमगढ़ में रहने वाले अशोक कुमार पाल और नई दिल्ली में रहने वाला राजकुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है।
साइबर क्राइम सेल के निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आमिर नाम के युवक के साथ मिलकर कुछ दिन पहले मटियारी चौराहे पर एक फर्जी कॉल सेंटर खोला था। चार लड़कियों को नौकरी भी दी गई थी। जबकि आमिर दिल्ली में बैठकर का इस सेंटर को संचालित कर रहा था।
लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए लुभावने सपने देकर अपने जाल में फंसाया जाता था।
यह भी पढ़ें: बिजलीकर्मी, जेई, इंजीनियर निजीकरण के विरोध में करेंगे सांकेतिक कार्य बहिष्कार
जालसाजी से मिलने वाले रुपये को आपस में बांट लेते थे। अभी हाल ही के दिनों में क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर सिराज नाम के लड़के से 30 हजार रुपये की ठगी की थी। पकड़े गए शातिर जालसाज एसबीआई बैंक से सम्बन्धित वर्चुअल नम्बर का इस्तेमाल कर रहे थे। पीड़ित ने इस मामले में हसनगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। इसी केस की जांच साइबर सेल कर रही थी, जिसका खुलासा किया गया है। अभियुक्तों का सम्बन्ध दिल्ली, बिहार में चलने वाले फर्जी कॉल सेंटरों से भी है।