बिजलीकर्मी, जेई, इंजीनियर निजीकरण के विरोध में करेंगे सांकेतिक कार्य बहिष्कार

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने एनसीसीओईईई के आह्वान पर केन्द्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के विरोध व बिजली कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए 03 फरवरी को पूरे प्रदेश में सांकेतिक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। कार्य बहिष्कार के दौरान सभी जनपदों व परियोजनाओं पर विरोध सभा की जायेगी।

राजधानी लखनऊ में शक्ति भवन मुख्यालय पर विरोध सभा बुधवार को मध्याह्न 12ः00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक होगी। उत्पादन, पारेषण और सिस्टम ऑपरेशन में पाली में कार्य करने वाले कर्मी सांकेतिक कार्य बहिष्कार से अलग रहेंगे।

संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारी प्रभात सिंह ने बताया कि निजीकरण का प्रयोग उड़ीसा, ग्रेटर नोएडा और आगरा में बुरी तरह विफल हो चुका है फिर भी केन्द्र सरकार ने बिजली के निजीकरण के लिए इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेट) बिल 2020 एवं स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट जारी किया है, जिससे देशभर के बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है।

केन्द्र सरकार के निर्देश पर केन्द्र शासित प्रदेशों चंडीगढ़ और पांडिचेरी में बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है जिसके विरोध में उत्तर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता कल बुधवार को देश के 15 लाख बिजली कर्मियों के साथ एक दिवसीय सांकेतिक कार्य बहिष्कार करेंगे। 

उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 व स्टैन्डर्ड बिडिंग डॉक्युमेंट वापस लेना, निजीकरण की केन्द्र शासित प्रदेशों चण्डीगड़ व पुडुचेरी व किसी भी प्रान्त में चल रही निजीकरण की सारी प्रक्रिया निरस्त करना व ग्रेटर नोएडा का निजीकरण व आगरा फ्रेंचाइजी का करार समाप्त करना है।

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता को शायराना अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

इसके साथ ही सभी ऊर्जा निगमों को एकीकृत कर उत्पादन, पारेषण व वितरण को एक साथ रखते हुए यूपीएसईबी लिमिटेड का गठन करना, सभी बिजली कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करना, नियमित पदों पर नियमित भर्ती किया जाना, सभी रिक्त पदों विशेषतया क्लास 3 और क्लास 4 के रिक्त पदों को प्राथमिकता पर भरना, तेलंगाना की तरह संविदा कर्मचारियों को नियमित करना और सभी संवर्ग की वेतन विसंगतियां दूर करना और तीन पदोन्नत पद का समयबद्ध वेतनमान प्रदान करना प्रमुख मांगे हैं।