नई दिल्ली/वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता से हुई वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं। अमेरिका की मध्यस्थता से संघर्ष विराम ऐसे समय में हुआ है जब भारत और पाकिस्तान की सेनाओं द्वारा एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा था, जिससे संघर्ष गंभीर रूप से बढ़ गया था।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में घोषणा की,अमेरिका की मध्यस्थता में पूरी रात चली बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं। ट्रंप ने कहा,दोनों देशों को समझदारी और विवेक का इस्तेमाल करने के लिए बधाई। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।इस्लामाबाद में पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री डार ने तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम की पुष्टि की।
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को युद्धविराम की घोषणा होने के 3 चंद घंटे बाद ही इसे टूटने की रिपोर्टों आने लगीं। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूछा कि यह कैसा सीजफायर है? श्रीनगर में लगातार विस्फोटों की आवाज सुनी जा रही है। उमर ने शनिवार की रात एक्स पर किये पोस्ट में यह सवाल उठाया है। उन्होंने एक अन्य ट्विट में कहा कि ‘यहां कोई सीजफायर नहीं हुआ है। श्रीनगर में वायु रक्षा यूनिटें सक्रिय हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने अपने इस ट्वीट के साथ वीडियो भी साझा किया है। वहीं कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि नियंत्रण रेखा पर कई जगहों पर पाक रेंजर्स की तरफ से गोलीबारी होने की खबरें हैं। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
सीजफायर को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने कहा हम राष्ट्रपति ट्रंप को क्षेत्र में शांति के लिए उनके नेतृत्व और सक्रिय भूमिका के लिए धन्यवाद देते हैं। पाकिस्तान इस परिणाम को सुगम बनाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की सराहना करता है, जिसे हमने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के हित में स्वीकार किया है। हम दक्षिण एशिया में शांति के लिए उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी धन्यवाद देते हैं। पाकिस्तान का मानना है कि यह उन मुद्दों के समाधान की दिशा में एक नई शुरुआत है, जिन्होंने इस क्षेत्र को परेशान किया है और शांति, समृद्धि और स्थिरता की ओर इसके मार्ग को बाधित किया है।
श्रीनगर और उधमपुर में सेना ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका। धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है। वहीं पठानकोट में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। इसके अलावा बाड़मेर में एक के बाद एक कई ड्रोन देखे गए हैं। बरनाला में इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं। उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया। धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है।
पठानकोट और फिरोजपुर में भी ब्लैक आउट : पठानकोट में फिर से ब्लैकआउट हुआ है और पूरे जिले की लाइट बंद कर दी गई है। फिरोजपुर में भी ब्लैक आउट किया गया है। प्रशासन ने कहा एहतियात के तौर पर ब्लैक आउट किया गया है।
सीजफायर तोड़ने के बाद जैसलमेर में फिर बदला ब्लैक आउट का समय
राजस्थान के जैसलमेर में ब्लैक आउट का समय फिर दिया गया है। रात 11:00 के बजाय तत्काल प्रभाव से ब्लैक आउट लागू हो गया है। सुबह 4:00 के बजाय अब 6:00 तक रहेगा। सीजफायर के ऐलान के बाद समय बदला गया था। निर्देश में कहा गया कि जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार वर्तमान परिपेक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए आज रात्रि 8:30 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा। अतः आमजन से अपील है कि रात्रि में अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें तथा प्रकाश का उपयोग न्यूनतम रखें। आपके सहयोग की अपेक्षा है।
पाकिस्तान ने तोड़ दिया सीजफायर
भारत-पाकिस्तान सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटों में पाकिस्तान ने फिर अपना असली चेहरा दिखा दिया। उसने एलओसी पर फायरिंग की है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान ने जम्मू के कई इलाकों में फायरिंग की।