हिन्दू महासभा नेता पर जानलेवा हमला करने वालों की हो गिरफ्तारी: ऋषि

लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, प्रभारी शिवपूजन दीक्षित सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता नेता देवेन्द्र पाण्डेय पर हुये जानलेवा हमले की कड़ी निन्दा करते हुये हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: तोहफा: वरिष्ठ नागरिक का आधा किराया ही लगेगा एअर इंडिया की फ्लाइट में

यह भी पढ़ें: ओवैसी ने ममता बनर्जी पर किया तगड़ा पलटवार, कहा- गरीब की जोरू सबकी भाभी

हिन्दू महासभा नेता पर जानलेवा हमला करने वालों की हो गिरफ्तारी

बता दें कि पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र पाण्डेय के मध्य प्रदेश के सतना स्थित आवास पर बीते 13 व 14 की मध्यरात्रि तीन हमलावरों ने घुसकर उन पर लाठी डण्डों और तलवार से हमलाकर दिया और मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गये थे। फिलहाल उनके सिर और गर्दन में गहरी चोट आने की वजह से गंभीर अवस्था में उनका इलाज नागपुर में किया जा रहा है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी एवं प्रदेश प्रभारी शिवपूजन दीक्षित ने वरिष्ठ नेता देवेन्द्र पाण्डेय के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुये वहां की शिवराज सिंह सरकार से जानलेवा हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि देश में पहले से ही हिन्दूवादी नेताओं पर हो रहे जानलेवा हमले के साथ हत्यायें की जा रही है, जो काफी निन्दनीय और सोचनीय है। श्री त्रिवेदी ने केन्द्र और देश के विभिन्न राज्य सरकारों से अपील है कि देश में हिन्दुत्व के मुद्दे पर लड़ने वाले हिन्दूवादी नेताओं को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये। 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...