हाथों में बंदूक लिए लौट रहीं 90s की ये दमदार हीरोइन, ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट बदली, जानिए कब होगी रिलीज

हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित महिला प्रधान फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार है। यश राज फिल्म्स की इस सुपरहिट सीरीज के तीसरे पार्ट ‘मर्दानी 3’ में 90 के दशक की खूबसूरत और सुशील कही जाने वाली रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में नजर आएंगी। इस बार वह हाथों में बंदूक लेकर एक और खौफनाक मिशन पर निकलती दिखाई देंगी।

रिलीज डेट में हुआ बड़ा बदलाव
मर्दानी 3 की घोषणा शारदीय नवरात्रि 2025 के पहले दिन की गई थी। पहले फिल्म की रिलीज डेट 27 फरवरी 2026 तय की गई थी, लेकिन अब मेकर्स ने सही मौके को देखते हुए इसकी तारीख आगे खिसकाने के बजाय पहले करने का फैसला लिया है।

अब इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी मर्दानी 3
यश राज फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि मर्दानी 3 अब 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स के मुताबिक, इस बार शिवानी शिवाजी रॉय अच्छाई और बुराई के बीच एक बेहद खतरनाक और हिंसक जंग लड़ती नजर आएंगी, जहां वह देश की लापता लड़कियों को बचाने के लिए समय के खिलाफ रेस में होंगी।

पहले पोस्टर ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
मेकर्स द्वारा जारी किए गए पहले पोस्टर में रानी मुखर्जी कई लापता लड़कियों के सामने खड़ी नजर आ रही हैं। पोस्टर के साथ लिखा गया, “जब तक वह सभी को बचा नहीं लेती, तब तक नहीं रुकेगी। निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में रानी मुखर्जी की वापसी—मर्दानी 3, 30 जनवरी से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।”

डार्क, क्रूर और जानलेवा होगी कहानी
रानी मुखर्जी पहले ही इशारा कर चुकी हैं कि मर्दानी 3 एक बेहद डार्क, खतरनाक और क्रूर थ्रिलर होगी। इस खुलासे के बाद से ही फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

कहानी और टीम
मर्दानी 3 का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है, जबकि इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। पहली मर्दानी में मानव तस्करी की कड़वी सच्चाई दिखाई गई थी, वहीं मर्दानी 2 में एक साइको सीरियल रेपिस्ट की खौफनाक कहानी सामने आई थी। अब मर्दानी 3 समाज की एक और डरावनी और अनकही सच्चाई को उजागर करने के लिए तैयार है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...