गोंडा। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के पीपल चौराहा के पास स्थित प्रसिद्ध संतोषी मां के मंदिर में स्थापित पांच देवी-देवताओं के मुकुट चोरी हो जाने से शहर में हड़कंप मच गया है। सोमवार की सुबह जब चौकीदार द्वारा मंदिर खोला गया तो मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी काली मां व हनुमान जी के मूर्ति के मुकुट गायब थे। आनन-फानन में चौकीदार द्वारा इसकी सूचना मंदिर के पुजारी व व्यवस्थापक को दी गई।
संतोषी माता मंदिर से पांच मूर्तियों के मुकुट उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस: मुख्यालय के नगर कोतवाली क्षेत्र से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित संतोषी माता के मंदिर में स्थापित मूर्तियों के लाखों रुपये के मुकुट चोरी हो जाने की सूचना फैलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मंदिर के व्यवस्थापक भूपेंद्र आर्य द्वारा नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
संतोषी माता मंदिर से पांच मूर्तियों के मुकुट उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस: मंदिर के पुजारी लल्लू ने बताया की प्रतिदिन की भांति वह पूजा-पाठ करने के बाद मंदिर बंद करके चले गए थे। मुकुट चोरी की जानकारी सुबह में मंदिर के चौकीदार मोहित सैनी ने उन्हें फोन कर दी।
संतोषी माता मंदिर से पांच मूर्तियों के मुकुट उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस: इस संबंध में नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। पांच चांदी के मुकुट गायब हुए हैं। पुलिस जल्द ही मूर्ति बरामद कर चोरी की घटना का खुलासा करेगी।