हरभजन सिंह की बीजेपी…कांग्रेस में शामिल होने की उठी बात, आखिर कैसे ‘आप’ के हो गए?

नई दिल्ली. पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनते ही पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan singh) को राज्यसभा भेजने की तैयारी शुरू हो गई है. आप के हाईकमान की तरफ से हरभजन को राज्यसभा भेजने के लिए हरी झंडी मिल गई है. इसी महीने के आखिर तक राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी को 5 सीटें मिलने वाली हैं और पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर पहला नाम हरभजन का चुना है. हरभजन पंजाब के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) के करीबी दोस्त माने जाते हैं. इसका सबूत है, विधानसभा चुनाव नतीजे के दिन यानी 10 मार्च को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ऐतिहासिक जीत के फौरन बाद किया उनका ट्वीट. तब हरभजन ने भगवंत मान की एक तस्वीर ट्वीट की थी. इसमें मान की मां उनके गले लग रही थीं.

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने इस ट्वीट में लिखा था, ‘आम आदमी पार्टी और मेरे दोस्त भगवंत मान को हमारा नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई. यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि वह भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. क्या तस्वीर है. यह गर्व का क्षण है माता जी के लिए.’

दरअसल, इस ट्वीट में हरभजन ने भगवंत मान के लिए ‘मेरे दोस्त’ शब्द का जिक्र किया था. इससे साफ पता चलता है कि दोनों के बीच का रिश्ता कितना गहरा है. शायद यही वजह है कि पंजाब चुनाव जीतने के फौरन बाद ही हरभजन सिंह को राज्यसभा भेजने की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी और अब इस पर औपचारिक मुहर भी लग गई.

राहुल गांधी से मिलने के बाद गुलाम नबी आजाद से मिलने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, लगाए जा रहे ये कयास

हरभजन ने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास लिया था

हरभजन सिंह के सियासत में आने की चर्चा उसी समय तेज हो गई थी, जब पिछले साल दिसंबर में टर्बनेटर के नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उसी समय पंजाब में भी विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ था. उसी दौरान पंजाब कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ भी हरभजन सिंह की एक तस्वीर सामने आई ती. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ सिद्धू ने लिखा था, ‘संभावनाओं से भरी तस्वीर’. इसे लेकर जब हरभजन सिंह से सवाल पूछा गया कि क्या वो राजनीति में आने जा रहे हैं तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया था.