प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने विवादों में घिरी रही। पहले फिल्म के वीएफएक्स और किरदारों के लुक्स को लेकर बवाल मचा था। जिसके बाद फिल्म में कई तरह के बदलाव हुए। लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

सीता हरण सीन को लेकर मचा था बवाल
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के गाने से लेकर ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स रहा है। रिलीज होने से पहले एडवांस बुकिंग से फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली। हालांकि अब ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस बीच फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए सीता हरण के सीन को काफी बवाल मचा था। जिस पर अब मेकर्स ने सफाई दी और उसके पीछे का लॉजिक बताया।
रावण क्यों नहीं लगा पाया सीता को हाथ?
आदिपुरुष फिल्म में दिखाया गया है कि रावण मां सीता को बिना हाथ लगाए ही हरण के लिए ले जाता है। लेकिन इस सीन को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने ओम राउत को जमकर ट्रोल किया। ऐसे में अब आदिपुरुष के मेकर्स ने इस पर चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया।
यह भी पढ़ें: क्यों बदला गया नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम, क्या है इसका इतिहास, किस वजह से है कांग्रेस को आपत्ति
मेकर्स ने बताई ये बड़ी वजह
आदिपुरुष में सीता हरण सीन को मचे बवाल के बाद फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें सीता का हरण ना करने की वजह बताई गई। उन्होंने बताया कि मां सीता से पहले रावण ने अपनी बहू रंभा को शिकार बनाया था। जिसके बाद रावण को रंभा ने ये श्राप दिया था कि वह अगर किसी भी औरत को उसकी बिना मर्जी के हाथ लगाएगा तो उसके सिर के दस टुकड़े हो जाएंगे। यही वजह थी कि रावण ने मां सीता को कभी हाथ नहीं लगाया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine