मुंबई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने बयान जारी किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे हिंदुत्व में बदला लेने की बात नहीं है और न ही हिंदुत्व गलत राजनीति सिखाता है।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि हमारा हिंदुत्व गलत राजनीति नहीं सिखाता, कुछ लोग केवल अपने एजेंडे के लिए काम करते हैं, भले ही देश नरक में जाए। हमें अपने देश को सही रास्ते पर लाना है, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आएंगे, जाएंगे लेकिन देश हमेशा रहेगा। झूठ बोलना, दूसरो की मानहानि करना ठीक बात नहीं है। आज देश में यही हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौन होंगे ? इस पर बाद में चर्चा हो सकती है। हम आज कई राजनीतिक नेताओं से मिलेंगे।
उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद केसीआर ने कहा कि देश की राजनीति, विकास की गति, आज़ादी के 75 साल होने पर देश के हालात के ऊपर चर्चा करने के लिए मैं महाराष्ट आया हूं। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर प्रसन्न हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमने कई विषयों पर लंबी चर्चा की। काफी बातों पर हमारी सहमति बनी है। हमने मिलकर आगे के लिए काम करने का फ़ैसला किया है। देश में हमारे कई भाई हैं, उनसे मेरी और उद्धव ठाकरे की बातचीत हो रही थी।
समाजवादी पार्टी तुष्टीकरण की करती है राजनीति:राजनाथ सिंह
केसीआर ने कहा कि हम सभी आगे हैदराबाद और अन्य किसी स्थान पर मिलकर बातचीत करेंगे और रास्ता तय करेंगे कि क्या करना है। जिस तरह से देश चल रहा है उसमें बदलाव आना चाहिए। हम ज़ुल्म और नाजायज़ कामों के ख़िलाफ़ लड़ना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद केसीआर ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।