धान खरीद प्रक्रिया में हो रही काफी देरी, किसान और आढ़ती परेशान 

रुद्रपुर : उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में धान खरीद प्रक्रिया में काफी देरी हो रही है, जिससे किसान और आढ़ती परेशान हैं। जिला प्रशासन द्वारा 1 अक्टूबर को 214 क्रय केंद्र खोलने के बावजूद खाद्य विभाग कच्चे आढ़तियों और किसानों का पंजीकरण पूरा करने में संघर्ष कर रहा है।

पिछले साल के 448 पंजीकरणों की तुलना में इस साल केवल 200 कच्चे आढ़तियों का पंजीकरण हुआ है और अभी तक एक भी किसान का पंजीकरण नहीं हुआ है। विभाग पिछले साल के पंजीकरणों के सत्यापन को प्राथमिकता दे रहा है, जिससे खरीद प्रक्रिया में और देरी हो रही है।

वरिष्ठ विपणन निरीक्षक हेमंत कुमार जोशी ने बताया कि हमने पिछले साल पंजीकृत 40 किसानों का सत्यापन शुरू कर दिया है।
रुद्रपुर में स्थापित 11 केंद्रों में से केवल बिगवारा मंडी केंद्र ने ही धान की खरीद शुरू की है, जबकि अन्य केंद्र निष्क्रिय हैं। प्रशासनिक लापरवाही के कारण अधिकांश खरीद केंद्र खाली पड़े हैं, जहां केवल थोड़ी मात्रा में ही धान खरीदा जा रहा है।

जाफरपुर के किसान राजवीर यादव ने भी ऐसी ही समस्या बताई और कहा कि खेतों में कटाई हो चुकी है, लेकिन मंडी नहीं चल रही है। अगर यही स्थिति रही तो हमें नुकसान उठाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: खड़गे परिवार ने लिया आवंटित जमीन वापस करने का फैसला, तो भाजपा ने मांग लिया इस्तीफ़ा

इस बीच, जिला मजिस्ट्रेट उदयराज सिंह ने अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सुचारू खरीद के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए।