फिर छलका कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ का दर्द, जानें क्यों कहा- मुझे हिंदू होने पर गर्व और पंजाबी होने का मान

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं प्रचार कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ के सीएम न बनने का दर्द फिर छलका। सुनील जाखड़ ने पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी पर हमला किया। कहा कि अंबिका सोनी के एक बयान के कारण पार्टी को फैसला बदलना पड़ा। बता दें, कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से हटने के बाद विधायकों की सीएम फेस के रूप में सुनील जाखड़ पहली पसंद थे। हाईकमान भी जाखड़ के पक्ष में था, लेकिन अंबिका सोनी ने यह कहते हुए मामले की घुमा दिया था कि पंजाब में कोई सिख ही सीएम फेस होना चाहिए।

सुनील जाखड़ ने कहा, ”मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं। इससे भी ज्यादा गर्व की बात मुझे अपने हिंदुस्तानी होने पर है और सबसे बड़ी मान की बात यह है कि मैं पंजाबी हूं।” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सिर्फ हिंदू होने के कारण पंजाब में किसी का पंजाब में सीएम न बनना गलत है। पंजाब पंजाबियों का है। पंजाबियों को पंजाब पर गर्व है। जाखड़ ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह सीएम बने या नहीं। वह पदों के लालची कभी नहीं रहे।

चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस के रूप में आगे करने में भी सुनील जाखड़ की अहम भूमिका रही है। पार्टी नेता राहुल गांधी ने पंजाब में सीएम फेस के एलान से पहले सुनील जाखड़ की भी राय थी। सुनील जाखड़ का स्पष्ट कहना था कि चन्नी को सीएम के रूप में बहुत कम समय मिला है। उन्हें और समय मिलना चाहिए। इसके बाद राहुल गांधी ने मंच से सीएम फेस के रूप में चन्नी के नाम का एलान किया।

 

हिजाब प्रकरण पर सुनील जाखड़ ने कहा कि यह सब आम आदमी पार्टी व भाजपा का मिला जुला खेल है। जाखड़ ने कहा कि अगर आज हिजाब पर सवाल उठ रहे हैं तो कल को सिखों की दस्तार यानि पगड़ी पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं। ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी को इस पूरे विवाद पर जवाब देना चाहिए। जाखड़ ने मामले पर एसजीपीसी और अकाल तख्त की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।

यूपी के केरल बन जाने वाले सीएम योगी के बयान पर मुख्यमंत्री विजयन का पलटवार, कह दी ऐसी बात

पंजाब में आम आदमी पार्टी के गतिविधियों पर जाखड़ ने कहा कि केजरीवाल व भाजपा मिले हैं। केजरीवाल कभी भी भाजपा या पीएम मोदी के विरोध में नहीं बोलते। गत दिवस कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दूलों के इस बयान की टिकट वितरण में धांधली हुई है। इस पर जाखड़ ने कहा कि आरोप बिलकुल निराधार हैं।