मोदी के कैबिनेट विस्तार के साथ ही एनडीए में उठने लगे बगावत के सुर, दिग्गज नेता ने बीजेपी को दी बड़ी धमकी

बीते बुधवार केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार किया गया। लेकिन इस कैबिनेट विस्तार के साथ ही बीजेपी नीत एनडीए में बगावत के सुर सुनने को मिलने लगे हैं। दरअसल, मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में 36 नए चेहरों को स्थान दिया गया है। जिसमें एनडीए के घटक दल के नेता भी शामिल हैं। हालांकि, इस बीच जिन दलों के नेताओं को कैबिनेट में शामिल नहीं किया है, उनका गुस्सा फूट पड़ा है। इसी क्रम में निषाद दल के मुखिया संजय सिंह ने तो बीजेपी को बड़ी चेतावनी दे डाली है।

कैबिनेट विस्तार के बाद संजय निषाद ने उठाई उंगली

मिली जानकारी के अनुसार, संजय निषाद ने मोदी कैबिनेट में अपने बेटे को जगह न मिलने पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि अगर अपना दल की अनुप्रिया पटेल को मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है तो सांसद प्रवीण निषाद को क्यों नहीं? निषाद समुदाय के लोग पहले से ही बीजेपी को छोड़ रहे हैं और अगर पार्टी अपनी गलतियों में सुधार नहीं करती है तो उसे आगामी विधानसभा चुनाव में परिणाम भुगतने होंगे।

संजय निषाद ने आगे कहा कि मेरे बेटे प्रवीण निषाद को 160 से ज्यादा सीटों पर लोकप्रियता हासिल है, जबकि अनुप्रिया पटेल को कुछ ही विधानसभा सीटों पर लोकप्रियता मिली है। उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपने विचारों से अवगत करा दिया है।

यह भी पढ़ें: दामाद की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी नेता के सामने खड़ी हुई नई परेशानी, ईडी ने कसा शिकंजा

कुछ दिन पहले बलिया में पत्रकारों से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा था कि बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन जारी रहेगा। हम बीजेपी के साथ थे, आज भी हैं और आगे भी साथ रहेंगे। लेकिन हमारा समुदाय बीजेपी से दूर जा रहा है। कांग्रेस, सपा और बसपा ने हमारे समुदाय को धोखा दिया है और अब लगता है कि बीजेपी भी उन्हें धोखा दे रही है।