उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को बड़ा झटका लगा है। जबकि समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ गई है। दरअसल, पूर्वांचल के दमदार नेताओ में से एक अंबिका चौधरी ने शनिवार को बसपा का दामन छोड़ दिया। कहा जा रहा है कि वे जल्द ही समाजवादी पार्टी ( सपा ) में शामिल हो सकते हैं। वहीं, उनके पुत्र आनंद चौधरी ने शनिवार को सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सपा में शामिल होते ही उन्हें इसका उपहार भी मिला है।
सपा ने बेटे आनंद चौधरी को बनाया प्रत्याशी
मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री बसपा नेता अम्बिका चौधरी के पुत्र आनंद चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। आनंद चौधरी ने शनिवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के समक्ष लखनऊ में सदस्यता ली। सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय ‘कान्ह जी’ ने बताया कि वार्ड नंबर 45 से जिला पंचायत सदस्य आंनद चौधरी को जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने एक पत्र जारी कर अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि कुल 58 वार्डों में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हुए चुनाव के बाद अभी तक किसी भी पार्टी ने स्पष्ट रूप से अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। हालांकि, बसपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में वार्ड नम्बर 45 से चुनाव जीते समाजवादी के कद्दावर नेता रहे वर्तमान में बसपा नेता पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के बेटे आनंद चौधरी को लेकर शुरू से ही कयास लगाये जा रहे थे कि ये अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोकेंगे। लेकिन बसपा जिला पंचायत सदस्यों की संख्या कम होने से उनके सामने अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने की चुनौती थी।
इस बीच पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के बेटे आनंद को सपा ने सदस्यता देकर दूसरी पार्टियों के खेमे में हलचल पैदा कर दी है। सपा द्वारा आनंद चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाए जाने से जिले के राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ गई है। हालांकि, प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अभी किसी को अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: बंगाल वापसी से पहले अमित शाह से फिर मिले राज्यपाल धनखड़, सियासी हलचल तेज
उधर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी व बसपा के तरफ से भी अभी तस्वीर साफ होना बाकी है। कोई निर्दलीय भी फिलहाल ताल ठोंकता नजर नहीं आ रहा। पूर्व मंत्री नारद राय, लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी रहे सनातन पाण्डेय व पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव समेत तमाम छोटे-बड़े नेताओं ने आनंद चौधरी के सपा में शामिल होने और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा का स्वागत किया है।