प्यार ऊपर वाले का दिया सबसे नायाब तोहफा माना जाता है। वो प्यार ही है जिसके दम पर दो प्रेमी पूरी दुनिया से लड़ने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन इसी प्यार का एक पहलू यह भी है कि जब यह प्यार बेवफाई में बदल जाती है, जो लोगों के सोचने समझने की शक्ति भी क्षीण हो जाती है। इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से सामने आई है। जहां दो पुलिसकर्मियों के प्यार को बन्दूक की गोली निगल गई।

पुलिसकर्मियों के बीच था अफेयर
यह मामला अमरोहा जिले के गजरौला थाने का है। जहां एक प्रेमी सिपाही ने गजरौला थाने में सिपाही के तौर पर तैनात अपनी प्रेमिका को विवाद के चलते गोली मार दी। केवल इतना ही नहीं, इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। थाना परिसर में गोली की आवाज सुनकर पहुंचे वहां तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमी का नाम मनोज है और वह आदमपुर थाने में सिपाही के रूप में तैनात है। गजरौला थाने में तैनात महिला सिपाही के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते कुछ समय से दोनों का यह प्रेम झगड़ों में तब्दील हो गया था, जिसकी वजह से प्रेमी सिपाही काफी टेंशन में रहता था।
यह भी पढ़ें: बजट पेश होने के बाद मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी, लगाए बेहद गंभीर आरोप
बताया जा रहा है कि इसी टेंशन में प्रेमी सिपाही बड़ा कदम उठाया और गजरौला थाने में जाकर थाने के अन्दर ही बिना किसी डर के वहां ड्यूटी पर तैनात अपनी सिपाही प्रेमिका पर गोली चला दी। साथ ही खुद को भी तुरंत गोली मार ली। घटना पक्ष्चात गजरौला थाने में मौजूद अन्य लोगों सहित पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की पूरी जांच करेगी और मनोज के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					