प्रदेश को भी मिले तीन नये सह प्रभारी, डॉ. दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया

भाजपा ने लोकसभा चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी किये नियुक्त

लखनऊ। भाजपा ने बुधवार को लोकसभा चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किये। इसमें राज्यसभा सदस्य और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया। वहीं, उत्तर प्रदेश में रमेश बिधूड़ी सह प्रभारी, विधायक संजीव चौरसिया सह प्रभारी और संजय भाटिया भी सह प्रभारी बनाये गये।

इसके साथ ही अडंमान और निकोबार के सहप्रभारी रघुनाथ कुलकर्णी, असम में प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, छत्तीसगढ़ में प्रभारी नितिन नवीन बनाये गये। वहीं, दिल्ली में प्रभारी ओपी धनखड़ व सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, केरल में सहप्रभारी नलिन कुमार कटिल, महाराष्ट्र में प्रभारी राज्यसभा सदस्य और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, सह प्रभारी निर्मल कुमार सुराना व जयभान सिंह पवैया, मेघालय के प्रभारी एम चुबा आओ, मणिपुर के प्रभारी सांसद डॉ. अजीत गोपछद्रे, मिजोरम के प्रभारी एमएलसी देवेश कुमार, नगालैंड के प्रभारी नलिन कोहली, तेलंगाना के प्रभारी विधायक अभय पाटिल और त्रिपुरा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना बनाये गये हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...