कलम के सिपाही से टीका-टिप्पणि करना पड़ा भारी, सजा में हाथ लगा निलंबन पत्र

वॉशिंगटनकलम की ताकत के बारे में तो दुनिया जानती है। यह भी माना जाता है इस कलम के सिपाही भी काफी संवेदेनशील होते हैं। ऐसे में उनके ऊपर टीका-टिप्पणि करना अक्सर भारी भी पड़ जाता है। ऐसा ही मामला अमेरिका से आया है। बता दें कि यहां व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सचिव टीजे डक्लो को रिपोर्टर को धमकी देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दरअसल एक पत्रकार ने उनसे दूसरे पत्रकार से संबंध को लेकर सवाल किया था जिसके बदले में उन्होंने पत्रकार को धमकी दी। 

यह भी पढ़ें: केजरीवाल को नसीहत देना पड़ा कंगना को भारी, उठाना पड़ रहा है भारी खामियाजा

व्हाइट हाउस की प्रेस सेकेट्री जेन साकी ने शुक्रवार को कहा कि डक्लो की हरकत को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात नहीं की है। इसके साथ-साथ डक्लो और उनके साथियों ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है।

साकी ने बताया कि व्हाइट हाउस के चीफ रॉन क्लेन के आदेश पर डक्लो को विदाउट पे के साथ निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि डक्लो हाल ही में एक पत्रकार के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा में रह थे। दरअसल न्यूज आउटलेट एक्सियोस में काम करने वाली एक पत्रकार को जो बाइडेन के चुनावी प्रचार को कवर करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद पीपल्स मैगजीन ने इससे संबंधित लेख भी छापा था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...