नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 8 वर्षीय रेप पीड़िता बच्ची का पिता तमंचा लेकर थाने में पहुंचा गया। इतना ही नहीं नाबालिग पीड़िता के पिता ने अपनी कनपटी पर तमंचा तानकर थाने के अंदर हंगामा करना शुरू कर दिया। किसी तरह से पुलिस अधिकारियों ने युवक को समझा बुझाकर उससे तमंचे को अपने कब्जे में लिया। दरसअल सूरजपुर कस्बा के रहने वाले एक शख्स की 8 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने रेप किया था। मासूम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया। लेकिन पीडिता का पिता सूरजपुर कोतवाली में तमंचा लेकर पहुंच गया और खुदकुशी करने की धमकी देने लगा।
पिता का कहना था कि उसे भी जेल भेजा जाए जहां वह अपनी बेटी से रेप करने वाले आरोपी से बदला लेगा। मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद कोतवाली प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पीड़िता के पिता को समझा कर शांत किया और तमंचा उसके हाथ से छीनकर कब्जे में ले लिया। उसके बाद अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पिता मानसिक तौर पर परेशान है
यह भी पढ़े: आत्मदाह का प्रयास करने वाले महिला की मौत, पति गिरफ्तार
टॉफी खिलाने के बहाने 8 साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म
डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि रबूपुरा थाना क्षेत्र के जॉन चाना गांव निवासी सोनू जॉब की तलाश में सूरजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने दोस्त के यहां आता-जाता रहता था। आरोपी ने बुधवार सुबह पड़ोस में रहने वाली एक 8 साल की मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर छत पर बुला लिया और उसके साथ दरिंदगी की। इसके बाद बच्ची के रोने पर परिवार वालों ने देखा कि उसके साथ गलत काम हुआ है। पीड़ित परिवार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
वारदात स्थल ले गई थी पुलिस
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सूरजपुर थाने की पुलिस दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार सोनू वर्मा को घटनास्थल पर ले गई थी। पुलिस को मौके से चाकू बरामद करना था। लेकिन इसी बीच उसने एक दरोगा से पिस्टल छीन लिया और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की तो उसके पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।