उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में छूट मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है लेकिन मुजफ्फरनगर समेत प्रदेश के 20 जिले अभी ऐसे हैं जिनमें अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी।
प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि 1 जून से प्रदेश में प्रातः 7:00 से शाम 7:00 बजे तक बाजार खोलने की मंजूरी दे दी गई है लेकिन प्रदेश के 20 जिले ऐसे हैं जिनमें आज की तारीख में कोरोनावायरसके 600 से ज्यादा है मरीज है तो ऐसे जिलों को अभी छूट नहीं दी जाएगी, जिन जिलों में अभी छूट नहीं दी जाएगी ,उनमें मुजफ्फरनगर समेत मेरठ। लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी ,गाजियाबाद, गोरखपुर, बरेली, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया शामिल है।
यह भी पढ़ें: शराब कांड की आग मचा रही है तबाही, प्रशासन आकंडे छुपाने में जुटा
इन जिलों में फिलहाल कोई छूट अनुमन्य नहीं होगी, जब इन जिलों में स्वास्थ्य विभाग की प्रतिदिन की रिपोर्ट के आधार पर सक्रिय कोरोनावायरस की संख्या 600 से कम हो जाएगी तो इन जनपदों में भी स्वतः छूट के आदेश लागू हो जाएंगे, यदि किसी जनपद में जिस में छूट लागू है सक्रिय मामले कोरोना के 600 से अधिक हो जाते हैं तो उस जनपद में भी कोरोना कर्फ्यू में छूट समाप्त हो जाएगी।