लखनऊ में बेतरतीब से खोदी गयी सड़कों को 30 दिसम्बर से पूर्व बनवाने के निर्देश महापौर संयुक्ता भाटिया ने दिए। शहर के विकास के मुद्दे पर शुक्रवार को हुई बैठक में महापौर ने यह निर्देश दिए। बैठक में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर भी थे। आहूत बैठक में महापौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ को प्रथम स्थान लाने के लिए योजना बनवाई है। उन्होंने जलनिगम के जीएम को सड़क बनवाने के निर्देश दिए।
बैठक में सर्वेक्षण के लिए वाटर प्लस सर्टिफिकेट के लिए नालों के कवरिंग के लिए शासन को धन उपलब्ध कराने की बात महापौर ने केंद्रीय मंत्री से कही। साथ ही जलनिगम द्वारा की जा रही रोड कटिंग को पीडब्ल्यूडी के तरह नगर निगम में ही जमा कराने को कहा, जिससे कि सड़काें का पुनर्निमाण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण किया जा सके। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से वार्ता करने लिए आश्वस्त किया।
बैठक में महापौर ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े प्रदेश की राजधानी के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग में केंद्रीय और प्रदेश मंत्री लखनऊ का बनाया है । अब लखनऊ को दोनों का विशेष सहयोग डबल इंजन की पॉवर की तरह प्राप्त हो रहा है जिससे यहां का विकास सरपट दौड़ेगा।
बैठक में उन्होंने कहा कि लखनऊ नगर निगम का परिवार दोनों के सहयोग से लखनऊ को नं वन शहर बनाएंगे, जिस पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर जी ने महापौर संयुक्ता भाटिया को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में मंडलायुक्त रंजन कुमार, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल नेता कौशलेंद्र द्विवेदी, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, सचेतक विजय गुप्ता, शशि गुप्ता, मुन्ना मिश्रा, राजेश सिंह गब्बर, अन्नू मिश्रा, सुशील पम्मी, जलनिगम के जीएम, जलकल जीएम सहित अन्य पार्षद और अधिकारीगण उपस्थित थे।