मेले में शुरू हुई मोहब्बत, आशिया से अंशिका बनी युवती; मंदिर में शुद्धिकरण के बाद मोनू से रचाई शादी

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से प्रेम और शादी से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां आशिया खान नाम की युवती ने अपने प्रेमी मोनू के साथ जीवन बिताने के लिए न सिर्फ नाम बदला बल्कि धर्म परिवर्तन कर अंशिका बन गई। यह मामला कस्बा मीरगंज का बताया जा रहा है। दोनों ने बरेली स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह किया।

मेले में हुई मुलाकात, यहीं से शुरू हुई प्रेम कहानी
आशिया से अंशिका बनी युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात मोनू से एक मेले के दौरान हुई थी। पहली मुलाकात के बाद दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए और बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया। युवती के अनुसार वह बीते चार साल से सनातन धर्म में आस्था रखती थी और नियमित रूप से मंदिर भी जाती थी।

धर्म परिवर्तन कर अपनाया सनातन धर्म
प्रेम विवाह से पहले आशिया खान ने अपना नाम बदलकर अंशिका रख लिया और इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडितों की मौजूदगी में युवती का शुद्धिकरण कराया गया। इस दौरान गंगाजल और गौमूत्र पान कराया गया तथा गायत्री मंत्र का जाप करवाया गया, जिसके बाद विवाह की सभी धार्मिक रस्में पूरी की गईं।

आपसी सहमति से लिया शादी का फैसला
युवती ने साफ कहा कि उसने यह फैसला पूरी तरह अपनी मर्जी और सहमति से लिया है। किसी प्रकार का दबाव या डर नहीं है। उसने बताया कि वह छह भाई-बहनों में से एक है और मोनू से शादी करने का निर्णय दोनों ने सोच-समझकर लिया। युवती के अनुसार भोजीपुरा क्षेत्र में उसकी बहन रहती है, वहीं मेले के दौरान यह मुलाकात हुई थी।

हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ विवाह
अगस्त्य मुनि आश्रम में पहले युवती का विधिवत शुद्धिकरण कराया गया, इसके बाद मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोनों की शादी कराई गई। मोनू और अंशिका का कहना है कि वे दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से विवाह कर रहे हैं, अब साथ मिलकर अपना नया जीवन शुरू करेंगे।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...