लंदन: पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) का दोस्त और ब्रिटेन (UK) के बड़बोले मुस्लिम नेता लार्ड नजीर अहमद की बाकी जिंदगी अब जेल में कटेगी. नजीर अहमद को एक कोर्ट ने दो बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न का दोषी करार दिया है. लॉर्ड नजीर को बुधवार को 1970 के दशक में एक बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न और एक लड़की के साथ रेप के प्रयास का दोषी पाया गया है. पाकिस्तान में जन्मा लॉर्ड नजीर अहमद अक्सर भारत के खिलाफ कश्मीर को लेकर जहरीले बयान देता रहता है. यही नहीं एक बार तो उसने पीएम मोदी की मौत की कामना भी की थी.

4 फरवरी को सुनाई जाएगी सजा
ब्रिटिश अदालत अब 4 फरवरी को इस मामले में सजा का ऐलान करेगी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अदालत यूके के कानूनों के मुताबिक उसे लंबी सजा सुना सकती है.
बनता था कश्मीर का हमदर्द
लेबर पार्टी के पूर्व नेता रह चुके लॉर्ड नजीर को बच्चे के साथ अप्राकृतिक मैथुन और एक लड़की के साथ दो बार रेप के प्रयास का दोषी पाया गया है. नजीर के साथ उसके दो भाइयों मोहम्मद फारुक और मोहम्मद तारिक के खिलाफ आरोप सही पाए गए हैं. नजीर के दोनों भाई ज्यादा उम्र हो जाने के कारण ट्रायल में शामिल होने के लिए अनफिट पाए गए थे.
इससे पहले एक महिला ने कोर्ट को बताया था कि नजीर अहमद ने साल 1973 और 1974 में रेप का प्रयास किया था.
नजीर का जन्म पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में हुआ था. कुछ समय बाद उसका परिवार यूके (UK) में बस गया. घर के कारोबार के साथ यूके की राजनीति में कामयाबी हासिल करने वाले नजीर के खिलाफ कई जगहों पर कश्मीरी मूल की
महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए थे.
बचपन से ही ऐसा था नजीर!
उस समय नजीर की उम्र 16 या 17 साल थी और पीड़ित लड़की उससे भी काफी छोटी थी. नजीर को साल 1972 में एक बच्चे के साथ गंभीर यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी पाया गया है. नजीर अहमद ने इन आरोपों को दुर्भावनापूर्ण करार दिया था और अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था. लेकिन सुनवाई के दौरान नजीर को रेप के प्रयास और अप्राकृतिक मैथुन का दोषी पाया गया.
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में पंजाब सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
इन नेताओं का करीबी है नजीर
लार्ड नजीर अहमद लेबर पार्टी के नेता और पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर का करीबी है. लॉर्ड नजीर अहमद ब्रिटिश संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड में आजीवन सदस्य नियुक्त हुआ पहला मुस्लिम MP है. पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम इमरान खान से भी उसकी गहरी दोस्ती है.
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					