पति ने खुद पत्नी की प्रेमी से कराई शादी, आंखों में झलकी लाचारी, बोला- मान ही नहीं रही थी

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से रिश्तों की परिभाषा और सामाजिक मान्यताओं को झकझोर देने वाली एक अनोखी शादी की खबर सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की जिद और अपनी मजबूरी के आगे झुककर, खुद ही अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। गांव के लोग इस घटना को हैरानी से देख रहे थे, जबकि पत्नी के बच्चों ने अपनी मां के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। पति ने अपनी लाचारी बयान करते हुए कहा, “वह मान ही नहीं रही थी। रोज-रोज के झगड़े और तनाव से अच्छा था कि उसे उसके रास्ते पर जाने दिया जाए।”

पिंकी को प्रेमी के साथ पकड़ा, पुलिस और पंचायत पहुंची
मामला आसपुर देवसरा के रमगढ़ा गांव का है। यहां रहने वाले आशीष तिवारी ने अपनी पत्नी पिंकी को उसके प्रेमी अमित शर्मा के साथ पिछले हफ्ते आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। आशीष की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी अमित शर्मा को थाने ले गई। इसके बाद थाने और गांव के बाहर पंचायत बुलाई गई। पंचायत में पिंकी ने साफ कह दिया कि वह अब पति के साथ नहीं रहना चाहती और वह अपने प्रेमी अमित शर्मा के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी हुई है। लोगों ने उसे समझाने की कई कोशिशें कीं, लेकिन वह किसी भी बात पर मानने को तैयार नहीं हुई।

मजबूरन प्रेमी से शादी का फैसला
अपनी गृहस्थी के बिखरते जाने का दर्द देखकर पति ने एक बड़ा फैसला लिया। उसने खुद मंदिर में पत्नी और उसके प्रेमी की शादी का आयोजन कराया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पति की मौजूदगी में प्रेमी ने महिला की मांग भरी और उसे अपना जीवनसाथी बनाया। इस दौरान पति के चेहरे पर बेबसी और टूटते परिवार का दर्द साफ झलक रहा था।

बच्चों ने कहा- ‘हमें ऐसी मां के साथ नहीं जाना’
आशीष और पिंकी की शादी 2016 में हुई थी। उनके दो बेटे हैं, बड़ा 7 साल और छोटा 4 साल का। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे मार्मिक मोड़ तब आया जब महिला के बच्चों से उनकी राय पूछी गई। मां ने बच्चों को अपने साथ ले जाने की पेशकश की, लेकिन मासूमों ने कलेजे पर पत्थर रखकर अपनी मां के साथ जाने से मना कर दिया। बच्चों ने अपने पिता के साथ रहने का फैसला किया। उनका कहना था कि जो मां उनके पिता को छोड़ सकती है, वह उनके साथ कैसे रह पाएगी। बच्चों के इस निर्णय ने वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम कर दीं।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग हैं। कुछ लोग पति के इस कदम को उसकी समझदारी और मानसिक शांति के लिए उठाया गया कदम बता रहे हैं, तो कई लोग इसे संस्कारों और परिवार के टूटने की निशानी बता रहे हैं। फिलहाल महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई है और पति अपने बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी के साथ अकेला रह गया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...